थाना खुईयांसरवर पुलिस ने गांव शेरगढ़ निवासी व्यक्ति से एक लाख रुपए लेकर शादी करवाकर ठगी मारने के आरोप में नामजद हरियाणा निवासी बिचौले को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के अनुसार गांव शेरगढ़ निवासी करीब 42 वर्षीय वीरू राम पुत्र मोहन लाल ने मामला दर्ज करवाया कि गांव की ही महिला कौशल्या देवी पत्नी कृष्ण लाल व हरियाणा के गांव मोहड़ा खेड़ा निवासी बजरंगी ने एक लाख रुपए लेकर 11 नवंबर 2020 को उसका विवाह पंजपीर टिब्बा पर गांधी पैट्रोल पंप के निकट निवासी अमन पुत्री महेंद्र सिंह से करवाया था। लेकिन विवाह के 10 दिन बाद ही उसकी कथित पत्नी घर से चली गई और वापिस नहीं आई। जिसपर उसने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने पंजपीर टिब्बा निवासी अमन पुत्री महेंद्र सिंह, उसकी भूआ राजबीर कौर, गांव की बिचौलन कौशल्या पत्नी कृष्ण लाल और बजरंगी पुत्र घड़सीराम वासी गांव मोहड़ा खेड़ा, हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GjZ01
No comments:
Post a Comment