दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में सरकार व किसानों के बीच वार्ता विफल रहने के बाद किसानों द्वारा किए गए संघर्ष तेज करने के एलान के बाद जारी रणनीति के तहत कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. महेंद्र रिणवा बतौर एक किसान अपने साथियों के साथ पूर्व सेहतमंत्री एवं भाजपा विधायक रहे सुरजीत ज्याणी के गांव कटैहड़ा में उनकी कोठी का घेराव करेंगे।
बता दें कि डाॅ. रिणवा इस आंदोलन में बतौर किसान हिस्सा ले रहे हैं। डाॅ. रिणवा किसान संगठनों के तय कार्यक्रम में समर्थन करेंगे और उनके नेतृत्व में आढ़ती, किसान व मजदूर 14 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे ज्याणी के गांव कटैहड़ा में उनकी कोठी का घेराव करेंगे। कोठी के घेराव से पहले डाॅ. रिणवा ने कहा है कि ज्याणी को अब लगातार विफलता के बाद भाजपा की हठी केंद्र सरकार का साथ छोड़कर एक किसान पुत्र होने के नाते किसानों के साथ धरने पर बैठ जाना चाहिए। बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस विधायक राजा अमरिंदर वडिंग और जिलाध्यक्ष रंजम कामरा द्वारा ज्याणी की कोठी के बाहर किए प्रदर्शन में जिस तरह से ज्याणी की पत्नी निर्मला ज्याणी ने बाहर आकर सभी प्रदर्शनकारियों को चाय आफर की थी और अंदर आकर बात करने का न्यौता दिया था। वह अब सुरजीत ज्याणी से भाजपा छोड़ किसानों के धरने में बैठने के लिए ललकारने जा रहे डाॅ. रिणवा का भी उसी तरह स्वागत करेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JYYb7q
No comments:
Post a Comment