
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ग्रुप की मीटिंग माहमूजोईया टोल प्लाजा पर हुई। जिस की अध्यक्षता बलवंत सिंह खालसा ने की। मीटिंग दौरान जिला उप प्रधान गुरविंद्र सिंह मन्नेवाला और इकबाल चंद पाला बट्टी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
मीटिंग में नेताओं ने बताया कि 24 दिसंबर वीरवार को किसानी आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भेंट की जाएंगी हैं और लोगों से अपील है कि इस श्रद्धांजलि समागम दौरान बड़ी संख्या में लोग, किसान, मजदूर मजदूर, नौजवान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। किसान नेता गुरविंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में चल रहा आंदोलन आज 30वें दिन में शामिल हो चुका है। सरकार टस से मस नहीं हो रही।
इस किसान जत्थेबंदियों ने 26 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली की तरफ काफिले तेज करने का फैसला किया है ताकि किसानों की शमूलियत को दिखाकर सरकार पर दबाव बढ़ाया जाए और केंद्र सरकार द्वारा किसानों खिलाफ लाए गए तीनों काले कानून रद्द करवाए जाएं। आज की मीटिंग में जोगा सिंह भोडीपुर, जसवंत सिंह रत्ताथेड़, शेर सिंह चक्क सैदोके, जसविंद्र सिंह शिन्दा, कश्मीर लाल माहमूजोईया, मास्टर कन्हैया लाल, छिंदर सिंह रहमेशाह, बलदेव बट्टी, डा. भजन लाल, केवल कृष्ण माहमूजोईया, रमेश सिंह भट्टिया, परमजीत सिंह आदि किसान उपस्थित हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rx9p4j
No comments:
Post a Comment