
चार दिन से दंतेवाड़ा में धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों को समर्थन देते भाजपा नेता पहुंचे और अतिथि शिक्षकों की मांगों को जायज बताया। दंतेवाड़ा जिले में 251 अतिथि शिक्षक हैं, जो जिला मुख्यालय में धरना दे रहे हैं। अतिथि शिक्षकों की सेवा अप्रैल में खत्म कर दी गई थी। अतिथि शिक्षक अब अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने के बीच भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं ने अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को सही ठहराया। भाजपा अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते कहा कि विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष स्थानीय अतिथि शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। भाजपाइयों ने कहा अतिथि शिक्षकों का भुगतान डीएमएफ मद से होता था। डीएमएफ मद दंतेवाड़ा का है तो इसका लाभ भी स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए।
ये हैं प्रमुख मांगें
अतिथि शिक्षकों की जिले के 251 अतिथि शिक्षकों को तत्काल सेवा में लेने, वर्ष 2014 से अब तक जो स्थानीय अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उन्हें यथावत कार्यरत संस्था में रिक्त पदों पर रखने, हरियाणा और दिल्ली की तर्ज पर अतिथि शिक्षक विधेयक बिल 2020 लाने, सभी अतिथि शिक्षकों को जुलाई से अभी तक का वेतन भुगतान करने की मांग शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33KLAf4
No comments:
Post a Comment