मल्लावाला रोड पर गांव भदरू के नजदीक मोटरसाइकिल सवार ने रास्ता न देने की रंजिश को लेकर बस चालक पर फायरिंग कर दी जिसमें चालक बाल-बाल बचा। चालक कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में पंजाब रोडवेज में बतौर बस चालक तैनात इकबाल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मल्लावाला ने बताया कि बीते दिन ड्यूटी के दौरान वह कंडक्टर दविंदर सिंह पुत्र पारू सिंह सहित बस लेकर मक्खू से फिरोजपुर आ रहा था।
जब वह बस्ती अहमे वाली से गांव भदरु के बीच पहुंचा तो सुरिंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव तोंगेवाला ने पीछे से आकर अपना मोटरसाइकिल बस के आगे लाकर बस को रोक लिया और बस चालक को रास्ते न देने को लेकर उससे विवाद करते हुए गाली-गलौच करने लगा और फिर अपना पिस्तौल निकाल कर चालक पर फायर कर दिया जो चालक के साइड पर होने से सड़क पर जा लगा।
बस में से 15,16 सवारियां नीचे उतर आईं इतने में पीछे से एक पनबस आ गई तो आरोपी हवाई फायर करता हुआ मौके से फरार हो गया। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई सतपाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ 307, 353, 186, आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
चार लोगों पर मामला दर्ज
नवदीप शर्मा के बयानों पर गुरविंद्रपाल सिंह निवासी ताज पैलेस वाली गली, विवेक कुमार उर्फ सोनू निवासी बस्ती भटि्टयां वाली, विक्रमजीत सिंह उर्फ गब्बर निवासी नजदीक साधु चंद चौक व उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rmcsw1
No comments:
Post a Comment