वोटर लिस्ट से अब नाम हटाने से पहले जिला प्रशासन जांच करवाएगा। निर्वाचन आयोग को यह शिकायतें मिलती है कि वोटर ने नाम कटवाने के लिए कोई आवेदन नहीं किया, इसके बावजूद उसका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। इसलिए अब यह देखा जाएगा कि नाम हटाने के लिए किया गया आवेदन सही है या नहीं। अगर किसी ने गलत तरीके से नाम हटाने का आवेदन दिया है, तो सूची से नाम नहीं हटाया जाएगा।
डीसी ने निर्वाचन काम में लगे सभी कर्मियों से कहा कि 15 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा, इसलिए 5 जनवरी तक समूचे 97935 दावों और एतराजों का निपटारा कर लिया जाए।
आयोग द्वारा जारी आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नाम काटने के लिए जो भी आवेदन हो रहे हैं उनका वेरिफिकेशन किया जाना अनिवार्य हो। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी घनश्याम थोरी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rzOJIy
No comments:
Post a Comment