
लुधियाना पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से पर्यावरण सुधार के लिए एक अनोखी पहल की गई है। जिसके चलते विभाग की ओर से आर्म्स लाइसेंस धारकों को पौधे लगाना अनिवार्य किया गया है। नए आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले धारकों को 10 और लाइसेंस रिन्यू कराने वाले को पांच पौधे लगाने होंगे। अभी विभाग द्वारा कोरोना काल के बाद नए लाइसेंस बनाने पर रोक लगाई हुई है।
इसी के चलते अभी नए असलहा धारक इस मुहिम में शामिल नहीं हो सके हैं। जबकि कई धारकों की ओर से पांच से अधिक भी पौधे लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार धरती पर लगातार पौधों की गिनती कम होती जा रही है। जिसके चलते पर्यावरण सुधारने और पौधे लगाने के लिए जाॅइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर जे. एलेनचेजियन की ओर से इस मुहिम की शुरूआत की गई है।
आवेदक को फाइल के साथ पौधे लगाने की फोटो भी देनी होगी-इस मुहिम के चलते लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए अप्लाई करने से पहले पांच पौधे लगाना जरुरी है। इतना ही नहीं हर पौधे को लगाते समय फोटो भी खींचवानी होगी। लाइसेंस रिन्यूवल के लिए अप्लाई करते समय पांचों पौधे लगाने के फोटो भी फाइल के साथ में लगानी होगी। असलहा ब्रांच में तैनात मुलाजिम फोटो को देखने के बाद फाइल को कार्रवाई के लिए आगे भेज देते हैं। अब तक पांच हजार लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए आने वाले धारक इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी ओर से 25 हजार पौधे लगाए गए हैं। इन धारकों में 150 से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं।
फलदार, छायादार पौधे लगाना जरूरी: पौधे लगाने के साथ-साथ इसके लिए कई नियम भी बनाए गए हैं। आवेदक किसी भी तरह का पौधा नहीं लगा सकता। वह सिर्फ फलदार और छायादार पौधा ही लगा सकेंगे। क्योंकि फलदार से फल और छायादार से धूप में सहारा मिल सकेगा। इसी के साथ किसी भी जगह पौधे नहीं लगाने होंगे। इन्हें स्कूल, पार्क, कॉलेज, घर व अन्य जगह पर लगाया जाएगा, जहां पर उनकी बाद में देखभाल भी की जा सके। क्योंकि टीम द्वारा इसे बाद में चेक भी किया जाएगा। ताकि कोई लाइसेंस के लिए ही पौधे लगाकर बाद में निकालकर फेंक न सके।
लाइसेंस रिन्यू कराने से पहले पौधे लगाना जरुरी है। पौधे न लगाने पर लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं हो सकेगा। इससे पर्यावरण में सुधार होगा। क्योंकि पौधों की लगातार कम हो रही गिनती एक चिंता का विषय है। यह हमें सांस लेने में सहायता करते हैं। जिसके चलते इन्हें बचाने और गिनती बढ़ाने के लिए इस मुहिम की शुरूआत की गई है। -गुरमीत सिंह, इंस्पेक्टर असलहा ब्रांच
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bs0vPN
No comments:
Post a Comment