
देश के तीसरे नंबर के सबसे ज्यादा यात्री वाले रायपुर के एयरपोर्ट में स्नैक्स और नाश्ता तो दूर, पानी की बोतल भी नहीं खरीद सकते क्योंकि भीतर की सारी शाॅप बंद हैं। जिस कंपनी ने एयरपोर्ट की दुकानों और स्टाॅल को ठेके पर लिया था, कोरोना काल में भारी नुकसान की वजह से उसने सभी 12 शाॅप और फूड-स्टाॅल बंद कर दिए हैं। इस वजह से पानी भी नहीं मिल पा रहा था, इसलिए एयरपोर्ट अथारिटी ने कम से कम पानी के इंतजाम के लिए धो-पोछकर भीतर लगे आरओ को एक्टिव किया है। यह काफी दिन से लगा था, लेकिन सही इस्तेमाल अब शुरू हुआ है। फूड स्टाॅल दोबारा कब खुलेंगे, इस बारे में एयरपोर्ट अथारिटी को भी कुछ पता नहीं है।
कोरोना में हुए बड़े नुकसान की वजह से सिर्फ रायपुर ही नहीं, देशभर के एयरपोर्ट में अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। इन दुकानों में ज्यादातर फूड स्टाॅल ही हैं, जिनमें स्नैक्स, नाश्ता और खाने-पीने की चीजें बिक रही थीं। अचानक सभी स्टाॅल बंद होने से रायपुर से आना-जाना करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट में कुछ भी नहीं मिल पा रहा है। बोर्डिंग के बाद फ्लाइट का इंतजार करने वालों को भी कुछ इसलिए भी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट में बाहर से खाने-पीने की चीजें ले जाने की अनुमति नहीं है। इस वजह से बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इन्हीं फूड स्टॉलों में पानी की बिक्री भी होती थी। इसलिए कुछ दिनों तक पानी की भी किल्लत हुई। लेकिन शिकायत मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी सभी वॉटर आरओ मशीनें शुरू कर दी हैं। इस वजह से अब कम से कम लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल पा रहा है।
कैफेटेरिया-होटल भी नहीं
एयरपोर्ट अथारिटी ने टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर पार्किंग एरिया में बने कैफेटेरिया में होटल खोलने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन यह नाकाम रही हैं। जिस कंपनी से भी यहां होटल खोलने के लिए एग्रीमेंट किया गया, उसने कभी काम ही शुरू नहीं किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सात से ज्यादा बार कैफेटेरिया के लिए टेंडर निकाला, लेकिन किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। होटल का किराया भी कम कर दिया गया। कैफेटेरिया खोलने के लिए वीआईपी रोड के होटल संचालकों को भी बुलाया गया, लेकिन उन्होंने भी कैफेटेरिया खोलने से इंकार कर दिया।
टिकट के साथ भोजन भी बुक
यात्रियों को इस वजह से कई तरह की परेशानी हुई है। जैसे, यात्री खाने-पीने की चीजें एयरपोर्ट के इन स्टाॅल्स से ले लेते थे। अब इन्हें फ्लाइट के दौरान या तो भोजन बुक करना पड़ रहा है, या ऐसी चीजें विमान के भीतर लेनी पड़ रही हैं। कई यात्री टिकट के साथ भोजन बुक कर रहे हैं, जिससे यात्रा की लागत बढ़ गई है। भास्कर से कुछ यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट के फूड स्टाॅल की तुलना में विमान के भीतर खाने-पीने की चीजें महंगी हैं। लिहाजा, दुकानें बंद होने के कारण यह खर्च भी अलग से करना पड़ रहा है।
स्टाॅल बंद, नया टेंडर जारी
"ठेका एजेंसी ने 31 दिसंबर को स्टाॅल बंद करने की सूचना दे दी थी। स्टाॅल बंद होने की वजह से यात्रियों की परेशानी कम हो, इसका इंतजाम किया है। फूड स्टॉल और दुकानें खोलने के लिए नया टेंडर जारी कर दिया गया है। इस माह के अंत तक सब सामान्य हो जाएगा।"
-राकेश आर सहाय, डायरेक्टर रायपुर एयरपोर्ट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pZ8KXF
No comments:
Post a Comment