
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) पंजाब की तरफ से राज्य के स्कूलों में पढ़ते आठवीं और दसवीं के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की राह आसान करने के लिए वजीफे देने के लिए ली जा रही राज्य स्तरीय पंजाब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (पीएसटीएसई) जिला फाजिल्का में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री और सेकेंडरी डाॅ. सुखवीर सिंह बल नेशनल अवार्डी ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए जिला फाजिल्का में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 6 तहसील अबोहर में, 6 फाजिल्का और 2 तहसील जलालाबाद में बनाए गए थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री अंजू सेठी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का निरीक्षण किया। कक्षा आठवीं के लिए कुल 1453 विद्यार्थियों में से 1262 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनकी हाजिरी 86.85 प्रतिशत है।
कक्षा दसवीं के कुल 1568 में से 1420 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिन की हाजिरी 90.56 प्रतिशत है। परीक्षाओं के सफल संचालन में उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी बृज मोहन सिंह बेदी, गुरछिन्दरपाल सिंह जिला वोकेशनल कोआर्डिनेटर, विवेक अनेजा कोआर्डिनेटर परीक्षाएं, अशोक धमीजा डीएम गणित समूह बीएम, समूह केंद्र सुपरिंटेंडेट और निगरान अमले का सहयोग रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351e5pl
No comments:
Post a Comment