
30 धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी की जा रही है। विपणन विभाग के मुताबिक छोटे किसानों से पहले टोकन काटकर खरीदी की जा रही है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। जिले में 22 हजार 392 किसानों का धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है। इसमें स 11 हजार 441 किसानों ने अपना धान सोसायटी के माध्यम से बेचा है। प्रतिशत में 51% किसानों ने धान बेच लिया है और किसानों से अब तक सोसायटी के माध्यम से 55 हजार 821 मैट्रिक धान खरीदी की गई है। इस वर्ष रकबा 44 हजार 567 हेक्टेयर पंजीकृत रकबा है।
51 हजार बारदाने सत्यापन में हुए फेल
जिले में पीडीएस दुकानों से 10 लाख 23 हजार 671 बारदाने प्राप्त हुए है। मिलर्स द्वारा 9 लाख 72 हजार 185 बारदाने का सत्यापित किया गया है और लगभग 51 हजार बारदाने सत्यापन में फेल हो गए हैं। अफसरों का कहना है कि पीडीएस दुकानों से 3 लाख 73 हजार 116 बारदाने प्राप्त होना है। उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से बारदाने का उठाव करके सोसायटी में जमा कराया जा रहा है।
उठाव सिर्फ 26.73%
जिले में अबतक सिर्फ 26.73% मिलर्स द्वारा धान का उठाव कर लिया गया है। इसलिए समितियों में धान जाम हो रहा है। उठाव कम होने के कारण कई समितियों में धान रखने में परेशानी आ रही है। आने वाले दिनों में समितियों में धान की आवक बढ़ेगी क्योंकि आगामी एक सप्ताह के लिए 2205 किसानों का टोकन काटा गया है जिनसे खरीदी की जाएगी।
इन तिथि में नहीं होगी खरीदी
- शनिवार- 2, 9,16,23,30
- रविवार- 3,10,17,24,31
- 26 जनवरी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHZPXv
No comments:
Post a Comment