कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दंतेवाड़ा के लोगों का भी अब इंतजार जल्द ही खत्म होगा। दंतेवाड़ा में वैक्सीनेशन के लिए तैयारी चल रही है। ज़िले में 17 कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां वैक्सीन रखी जाएगी। यहां 26 केंद्रों में कोरोना का टीका लगेगा। जिन केंद्रों में यह काम होगा वहां भी ज़रूरी तैयारी चल रही है। पहले चरण में दंतेवाड़ा के 4450 फ्रंट वर्कर्स को यह टीका लगाया जाएगा। सभी केंद्रों में प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है। बताया जा रहा है इस हफ्ते दंतेवाड़ा में वैक्सीनेशन को लेकर ड्राय रन हो सकता है।स्वास्थ्य विभाग के अफसर लगातार इन केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी व जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर गाइडलाइन के मुताबिक सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
अब गिर रहा कोरोना का ग्राफ: दंतेवाड़ा में अब कोरोना काफी कंट्रोल में है। यहां हर दिन पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ गिर रहा है। औसतन 5-7 की संख्या में ही पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल यहां राहत है।

हर के केंद्र में 5 कर्मी तैनात होंगे
- वैक्सिनेशन ऑफिसर 1- सुरक्षा कर्मी
- वैक्सिनेशन ऑफिसर 2- वेक्सीनेटर
- वैक्सिनेशन ऑफिसर 3- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वैक्सिनेशन ऑफिसर 4-5- ऑब्ज़र्वर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/359OaMa
No comments:
Post a Comment