थाना वैरोके पुलिस ने हेरोइन सहित एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू किया है । जांच अधिकारी केवल कृष्ण ने बताया कि वह सोमवार को सायं 7.45 बजे पुलिस टीम सहित गश्त करते हुए गांव लधुवाला से सुहेलेवाला, जंडवाला और वैरोके की तरफ जा रहे थे। जब वह गांव कच्चा कालेवाला से करीब आधा किलोमीटर आगे की तरफ गए तो एक बिना नंबरी एचएफ डीलक्स गाड़ी पर सवार गुरमीत सिंह उर्फ गोरा वासी मेघा पंज गराई फिरोजपुर आता दिखाई दिया तो उसको रोककर तलाशी ली गई। उससे 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rVe8Nj
No comments:
Post a Comment