
बीए.बीएड व बीएससी.बीएड और डीएल.एड की खाली सीटों में प्रवेश के लिए एक बार फिर छात्रों को अवसर दिया गया है। आखिरी चरण के लिए 16 जनवरी से काउंसिलिंग शुरू होगी। इस काउंसिलिंग की खास बात यह है कि, इसमें एक बार आवेदन होगा। मेरिट के आधार प्रवेश के लिए तीन बार लिस्ट जारी होगी। इसमें सीटें खाली रहने पर उन छात्रों को भी प्रवेश का अवसर मिलेगा जिन्हें बारहवीं में कम नंबर मिले। प्रवेश के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य में बीए.बीएड व बीएससी.बीएड करीब करीब 200 सीटें हैं। इसमें से 93 सीटें खाली है। जबकि प्रवेश के लिए करीब 1800 छात्रों ने आवेदन किया था। तीन चरण की काउंसिलिंग में सीटें भी बांटी गई थी लेकिन फिर भी पूरी सीटें नहीं भरी थी। इसकी मुख्य वजह यह थी कि बारहवीं में मिले नंबराें के आधार पर मेरिट तैयार की गई थी। जिन्हें अधिक नंबर मिले थे उन्हें सीटें दी गई। तीनों चरणों में आवेदन के लिए और सीटों के आबंटन के लिए एक जैसी प्रक्रिया थी। मेरिट के आधार पर सीटों का आबंटन होने से बारहवीं में अच्छे नंबर पाने वाले छात्रों को सीटें दी गई।
इसके अनुसार उन्हें प्रवेश के लिए समय दिया गया। सीटें मिलने के बाद भी कई छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया।
वहीं दूसरी ओर जो छात्र प्रवेश लेना चाहते थे उन्हें मेरिट के अनुसार सीट नहीं मिली। इस चक्कर में प्रवेश की तारीख निकल गई। इसे लेकर मांग की जा रही थी कि फिर प्रवेश के लिए अवसर दिया जाए। अब एससीईआरटी से प्रवेश की प्रक्रिया फिर शुरू होने वाली है।
डीएल.एड में भी हजार सीटें खाली
डीएल.एड में प्रवेश के लिए कुछ महीने पहले तीन चरण में काउंसिलिंग हुई। इसके बाद भी करीब हजार सीटें खाली रह गई। राज्य में डीएल.एड की पढ़ाई करीब 90 कॉलेजों में हो रही है। यहां करीब साढ़े छह हजार सीटें हैं। डीएल.एड के लिए भी 16 जनवरी से 22 जनवरी विकल्प फार्म भरे जाएंगे। इसके अनुसार 28 को पहली लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार 30 जनवरी तक छात्रों को प्रवेश लेना होगा। 2 फरवरी को दूसरी और 6 फरवरी को तीसरी लिस्ट जारी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38tSVlY
No comments:
Post a Comment