
पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप के विद्यार्थियों ने मंगलवार शाम एसडीएम-1 के दफ्तर पर धरना लगाकर प्रशासनिक कांप्लेक्स का मेन गेट ब्लाॅक कर दिया। विद्यार्थियों ने एसडीएम डाॅ. जयइंदर को भी बाहर नहीं निकलने दिया। इससे प्रशासनिक अधिकारी परेशान हो गए। करीब तीन घंटे एसडीएम दफ्तर में विद्यार्थियों के बीच घिरे रहे।
करीब 6:30 बजे एडीसी जसवीर सिंह ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि सीटी इंस्टीट्यूट के खिलाफ कार्रवाई होगी। मौके पर तीन छात्राओं और दो छात्रों की गवाही ली गई। 7:30 बजे विद्यार्थियों ने धरना खत्म कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि प्रशासन ने 30 विद्यार्थियों को डिग्री देने के लिए बुलाया था लेकिन वे पूरा दिन परेशान होते रहे।
प्रशासन की इंस्टीट्यूट से बात, 10 दिन में 1400 छात्रों को डिग्री का आश्वासन
जिक्रयोग है कि विद्यार्थियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि मंगलवार को उन्हें डिग्री नहीं मिली तो सीटी इंस्टीट्यूट के बाहर कूड़े का ढेर लगा देंगे। इसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 10 दिन में 1400 विद्यार्थियों को डिग्री मिल जाएगी। छात्रों को 12 बजे वेलफेयर डिपार्टमेंट के दफ्तर भेजा गया लेकिन 2:30 बजे तक डिग्री नहीं मिली तो विद्यार्थी एसडीएम दफ्तर पहुंच गए और धरना लगा दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें सीटी इंस्टीट्यूट के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज करने की बात कही है। इसके बाद धरना खत्म किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fK8lr
No comments:
Post a Comment