
सिटी में मंगलवार को सारा दिन हुई रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद बुधवार का दिन भी इसी तरह गुजरेगा। हवा का लो प्रेशर एरिया बरकरार है। उतरी पंजाब के आसमान में बारिश का सिस्टम एक्टिव होने के चलते दोआबा में जालंधर रीजन बारिश के लिहाज से सबसे ज्यादा प्रभावित हो गया है। जालंधर में 6 जनवरी का दिन मध्यम बारिश में गुजर सकता है।
जबकि तापमान चढ़ेगा और प्रदूषण के लेवल में कमी आएगी। फिलहाल 3 दिन सूरज के दर्शन नहीं होंगे। गहरे बादल छाए रहेंगे और सुबह शाम धुंध पड़ेगी। अमूमन जनवरी में जालंधर रीजन में बूंदाबांदी होती है लेकिन 2011 के बाद पहली बार एक हफ्ते के लिए बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। दस साल पहले जनवरी के 14 दिनों के भीतर 93 एमएम बारिश हुई थी।
दिन का तापमान 18 और रात का 13 डिग्री तक आया, चहल-पहल कम रही
8 जनवरी तक छाए रहेंगे बादल
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बूंदाबांदी संभव है। जबकि अगले 24 घंटे में मध्यम बारिश के आसार हैं। दक्षिणी हवाएं चल रही है और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हुई है, इसके चलते मुख्य तौर पर ठंड का असर रहेगा। इन दिनों जालंधर से दिल्ली और अमृतसर के लिए हाईवे पर सफर करने वालों को सुबह गहरी धुंध से गुजरना होगा। फिलहाल हवाओं में बदलाव के चलते दिन में ठिठुरन नहीं रहेगी। इसलिए हाईवे का सफर दिन में ही सुरक्षित है। जिक्रयोग है कि मंगलवार को सुबह ही बारिश शुरू हो गई थी और शाम 5 बजे तक रुक-रुक कर जारी रही है। इसके चलते दिन का टेंपरेचर बढ़कर 18 डिग्री पहुंच गया जबकि रात का टेंपरेचर 13 डिग्री को छू चुका है। इसके बावजूद लोग घरों में ही रहने को मजबूर रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s0GxBI
No comments:
Post a Comment