सचिव के गैरजिम्मेदाराना रवैये से परेशान भेलवां के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत फरसाबहार के घेराव करने का ऐलान किया। वे सचिव को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग कर रहे हैं। सचिव को हटाने के लिए उन्होंने तीन दिन का समय दिया है।
फरसाबहार ब्लाक के ग्राम पंचायत भेलवां में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण सचिव के नियुक्ति के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। हाल ही में सरपंच ने जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप को शिकायत पत्र सौंपा था, वहीं सोमवार की शाम को उन्होंने जिपं सदस्य नवीना पैकरा को शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने पंचायत में अनियमितता एवं ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए सचिव को पंचायत से हटाने की मांग रखी थी। अब ग्रामीण भी सचिव के खिलाफ आगे आए हैं। ग्राम पंचायत भेलवां के कई ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार को ज्ञापन सौंपकर सचिव सुनीता भगत को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि भेलवां में पदस्थ सचिव कुमारी सुनीता भगत के कारण गांव में जन्म-मृत्यु,विवाह प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं, वहीं शौचालय निर्माण भी अटका है। इससे समस्त ग्रामीणों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। उनका कहना है कि पंचायत सचिव किसी प्रकार का कार्य नहीं कर रही, बल्कि वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव चंदर राम यादव द्वारा बोला जाता है कि मेरे को पंचायत में हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं दिया है।
क्षेत्र के डीडीसी भी ग्रामीणों के समर्थन में
जिपं सदस्यों ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है। जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप का कहना है कि जिस सचिव पर चार-चार पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही हो और प्रत्येक बार शिकायत जांच में सही मिली हो तो ऐसे में सचिव की कार्यशैली का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं हैं । उनका कहना है कि प्रशासन को ग्रामीणों की मांग पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35fy8Ax
No comments:
Post a Comment