
फाजिल्का रोड स्थित गांव लमोचढ़ कलां के पास शनिवार हुए सड़क हादसे में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं। टक्कर से दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
मृतक की पहचान गुलजार सिंह पुत्र चिमन सिंह निवासी मोहन के उताड़ के रूप हुई है। जबकि घायलों में इन्द्रजीत सिंह पुत्र कुलवंत राय निवासी हीरांवाली फाजिल्का, राकेश सिंह पुत्र गुलजार सिंह, हरदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह, शेर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मोहन के उताड़ शामिल हैं।
इनमें से इन्द्रजीत सिंह को पहले फाजिल्का सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया और बाद में उन्हें श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया जबकि दूसरी कार में सवार तीनों घायलों को जलालाबाद सिविल अस्पताल से श्री मुक्तसर साहिब वधवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस हादसे में एक कार चालक के एयर बैग खुलने से उसकी जान बच गई। परंतु वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। पुलिस ने सुनील कुमार के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की है।
एयरबैग खुलने से बची मेरी जान : चालक
इन्द्रजीत सिंह जोकि वेयरहाउस में मैनेजर है, वह अपनी कार (पीबी-22-के -8070) में रात को फिरोजपुर से दफ्तरी लेवल पर ट्रेनिंग करके वापस फाजिल्का घर जा रहा था। रात 9.30 बजे लमोचढ़ कलां के पास फाजिल्का से आ रही कार (आरजे06सी-6868) उसकी कार से टकरा गई। घटना के बाद उसकी कार के एयरबैग खुल गए और उसकी जान बच गई। परन्तु वह बेहोश हो गया और आसपास के लोगों ने फोन कर मुझे फाजिल्का अस्पताल में दाखिल करवाया।
गुलजार की मौके पर मौत
घायलों का कहना है कि वह रात लाधूका के पास अपने रिश्तेदारों को मिलकर वापस आ रहे थे कि उनकी कार जलालाबाद की तरफ से आ रही कार से टकरा गई। इस घटना में गुलजार सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि वह गंभीर घायल हो गए।
उधर मामले की जांच कर रहे एएसआई मलूक सिंह थाना सदर जलालाबाद का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और इस घटना में एक गुलजार सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pQ0ZDi
No comments:
Post a Comment