ओएलएक्स में पुराने पलंग को बेचने के लिए विज्ञापन डालना जिले के लेबर इंस्पेक्टर को काफी महंगा पड़ गया। ऑनलाइन प्लेट फॉर्म में विज्ञापन देख एक फर्जी आर्मी जवान ने इंस्पेक्टर से 3.74 लाख रूपए की ठगी कर ली। घटना की शिकायत इंस्पेक्टर ने कांकेर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी जांच कर रही है।
आरईएस कॉ लोनी निवासी लेबर इंस्पेक्टर मुकेश देवागन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा बताया कि उन्होंने पुराना बेड बेचने ओएल एक्स में विज्ञापन दिया गया था। जिसे देख 2 जनवरी को राजेन्द्र कुमार नाम के एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8822672016 से उन्हें कॉल किया। उक्त व्यक्ति ने स्वयं को आर्मी का जवान तथा असम में पदस्थ होना बताया। जिसके बाद उक्त फर्जी आर्मी जवान से बेड को लेकर सौदा हुआ। इसके बाद रकम के भुगतान के लिए जानकारी मांगी गई। इसके कुछ देर बार इंस्पेक्टर के खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू हो गया। इसके अलावा पेटीएम से भी रकम ट्रांसफर की गई। 2 जनवरी को खाते से रकम ट्रांसफर की गई। जब उक्त रकम को लेकर इंसपेक्टर ने फोन किया तो दूसरी ओर से किसी श्रीकांत शर्मा द्वारा यह कहा गया कि राजेंद्र कुमार द्वारा उक्त रकम रात को इंटरनेट बैंकिंग से रिफंड कर दी जाएगी। इसके बाद 3 जनवरी की सुबह पेटीएम से रकम ट्रांसफर की जाने लगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L8qtgi
No comments:
Post a Comment