
एक तरफ जहां शहर के हर वार्ड में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह नगर के गली नंबर 5 में सीवरेज बदहाल होने के कारण सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इससे मोहल्ला निवासी और वाहन चालक परेशान हैं।
सीवरेज पाइपलाइन बंद होने के कारण मोहल्ले का पानी सड़क पर ओवरफ्लो रहता है। लोगों ने मिट्टी डलवाकर गुजरने के लिए काम चलाया हुआ था लेकिन सीवरेज के पानी के कारण करीब 100 फुट तक कीचड़ फैला हुआ है। है। मोहल्ला वासियों ने बताया कि पुरानी सड़क होने के कारण यहां नई सड़क बननी है लेकिन सीवरेज दुरुस्त न होने के कारण पहले सीवरेज पाइपलाइन बिछाई जानी है। इसके बाद सड़क बनेगी। मोहल्ला वासियों ने कहा कि सड़क पर आगे गैस गोदाम है। इसके अलावा यहां दो आरे भी हैं जहां लकड़ी से भरे वाहन गुजरते हैं। यहां दो गुरुद्वारा साहिब भी हैं जहां संगत टेकने जाती है लेकिन कीचड़ से परेशानी होती है।
एक-दो दिन में पाइपलाइन डालने का काम होगा शुरू
कांग्रेसी वर्कर निर्मलजीत सिंह रिच्ची ने बताया कि यहां पर सड़क बनेगी उससे पहले सीवरेज पाइपलाइन डाली जाएगी। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। इस रोड पर 4 लाख 80 हजार रुपए की लागत से 600 फुट सीवर पाइपलाइन डाली जानी है। इसका काम आने वाले एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा।
मामला सीवरेज बोर्ड के ध्यान में नहीं, करवाएंगे समाधान : एक्सईएन
जब इस संबंधी सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन जुगल किशोर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह नगर गली नंबर 5 की समस्या को लेकर उनके ध्यान में जानकारी नहीं है। सोमवार को कर्मचारियों के साथ देखकर इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा ताकि परेशानी न हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pIAbEY
No comments:
Post a Comment