
बैंक से घर लौटे युवक से गन पॉइंट पर 5 लोगों ने कार लूट ली। कार को लूट का निशाना बनाने की वारदात बनूड-जिरकपुर हाईवे से गांव सेखन माजरा के इंटरनल रोड पर महज 50 मीटर दूरी पर हुई। गांव सेखन माजरा के गुरजंट सिंह ने पुलिस को कम्प्लेंट में कहा कि बुधवार रात करीब 7:40 पर गन पॉइंट पर 5 युवकों ने कार को लूटा लिया।
गुरजंट ने बताया कि रात के समय धुंध बहुत थी। हाईवे से 50 मीटर दूरी पर ही गया था कि लुटेरों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला ही था कि 2 लुटेरे जिन्होंने हाथ में गन पकड़ी थी फिर मुझे बाहर खींचने के बाद लुटेरे कार लेकर फरार हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o992dL
No comments:
Post a Comment