
ग्राम पंचायत बीजाभाठ में लाखों रुपए की लागत से आरईएस निर्माण एजेंसी द्वारा बाजार चौक में 10 चबूतरे और छत बनाए गए हैं, लेकिन चबूतरे को बने 7 साल से अधिक समय हो चुके हैं और सब्जी व्यापारियों ने चबूतरे का उपयोग नहीं किया है। बल्कि चबूतरे के पास ही जमीन में सब्जी रखकर बेच रहे हैं। इसके कारण मोहल्ले की महिलाओं ने खाली पड़े चबूतरे में गोबर के कंडे सुखाने का काम शुरू कर दिया है।
यह स्थिति तब है जब बीजाभाठ में सप्ताह में रविवार और गुरुवार को बाजार लगता है। इसके बाद भी चबूतरे का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। इधर सरकार गांवों में विकास के लिए तरह-तरह के भवन और चबूतरे बनवा रही है। इसके बाद भी सरकार की योजनाओं की अनदेखी की जा रही है। इस मामले में बीजाभाठ के सचिव राजेश बन गोस्वामी का कहना है कि बाजार चौक में आरईएस एजेंसी ने चबूतरे को हमें हैंडओवर नहीं किया है। इस कारण हम सब्जी व्यापारियों को चबूतरे में बैठने नहीं कह पा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s3HSr7
No comments:
Post a Comment