विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सोमवार को पंजाब अधीनस्थ सेवा महासंघ की बैठक जिला परिषद परिसर फिरोजपुर में आयोजित हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य समिति के निर्णय के अनुसार 6 से 8 जनवरी तक वेतन आयोग की अवधि बढ़ाने की अधिसूचना की प्रतियां जलाई जाएंगी।
बैठक में जिला प्रेस सचिव गुरदेव सिंह सिद्धू ने कहा कि बैठक में 7 अक्टूबर को आम मोर्चा की कैबिनेट उपसमिति के साथ बैठक में पीएसएसएफ द्वारा किए गए संघर्ष की समीक्षा की गई थी। यह वादा किया गया था कि छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को 31 दिसंबर तक लागू किया जाएगा और केंद्र से जीएसटी का पैसा आते ही बकाया और बकाया की किस्तों का भुगतान किया जाएगा, लेकिन वित्त मंत्री ने अपना कोई वादा नहीं निभाया।
लंबे समय से सेवारत कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा, पंजाब के कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की जा रही है, हजारों पदों का पुनर्गठन और विभिन्न विभागों के दायरे को कम किया जा रहा। होम जॉब देने के वादे झूठे साबित हो रहे हैं।
इन मांगों को हासिल करने के लिए 6 से 8 जनवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। नेताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह टेक्निकल कैंपस फिरोजपुर के कर्मचारियों द्वारा जारी संघर्ष का समर्थन करते हुए कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण 5 महीने से अधिक समय से उनको वेतन नहीं मिल रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ohnRuZ
No comments:
Post a Comment