जैसे - जैसे नगर परिषद चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही लोगों की रूचि इन चुनाव प्रति बढ़ रही है। इसी के अंतर्गत आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा वार्ड नंबर 15 में मीटिंग की गई। जहां दर्जनों की संख्या में यहां के निवासी परिवारों ने शिरोमणि अकाली दल की नीतियों से खुश हो कर शिरोमणि अकाली दल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया।
इस मौके लोगों को संबोधन करते हुए शिरोमणि अकाली दल हलका फाजिल्का के सेवक नरिन्दर पाल सिंह सवना ने कहा कि इस बार शिरोमणि अकाली दल यह नगर कौंसिल चुनाव पूरे 25 वार्डों में फाजिल्का शहर के लोकल मुद्दों को लेकर लड़ेगा और इm चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बहुत बड़ी शानदार जीत हासिल करेंगे। इस मौके सवना ने जानकारी देती बताया कि 9 जनवरी को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और लोक सभा मैंबर सुखबीर सिंह बादल फाजिल्का के अलग अलग वार्डों में मीटिंगें करने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस मौके यूथ अकाली दल के कौर कमेटी मैंबर सतिन्द्र सिंह सवी ने कहा कि पंजाब के नौजवानों के साथ पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 2017 चुनावों से पहले घर घर नौकरी, स्मार्ट फोन और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वायदा करके जो धोखा किया है,उस का हिसाब नौजवान इन चुनाव में कांग्रेस से लेंगे ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oz2kyh
No comments:
Post a Comment