भिंभौरी से रायपुर जाने वाले मेन रोड पर मंगलवार रात 8 बजे कार चालक को बचाने के फेर में ट्रक बबूल के पेड़ से टकराकर पलट गया। ट्रक में भरे टमाटर गिरकर बिखर गए। घटना भिंभौरी व खुड़मुड़ी मोड़ के पास की है। चालक सुरभीत ने बताया कि वह चंडीभाठा से ओडिशा जा रहा था।
इस घटना में बाल-बाल बच गया ट्रक चालक
मोड़ के पास सामने से अधिक स्पीड में कार चालक आ रहा था। इसी दौरान उसे बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। फिलहाल उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी मिलते ही भिंभौरी-कण्डरका पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/396TVLM
No comments:
Post a Comment