
जम्मू-कश्मीर रेलवे स्टेशन पर हुए फिदायीन हमले को नाकाम कर डेढ़ हजार के करीब तीर्थ यात्रियों के प्राणों को बचाते हुए तीन फिदायीन आतंकियों को मारकर शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना की पांच जैक एल.आई के अशोक चक्र विजेता लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह का 17वां श्रद्धांजलि समारोह मेजर जनरल एसके खजूरिया की अध्यक्षता में उनके अबरोल नगर स्थित निवास स्थान पर किया गया।
इसमें विधायक अमित विज बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता पुष्पलता, पिता कैप्टन जनमेज सिंह, ईटीओ ज्योत्सना सिंह, ठाकुर भूपिंद्र सिंह, कर्नल सागर सिंह सलारिया, महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की, शहीद की यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल जी.एस.जम्वाल, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, कांग्रेसी नेता आशीष विज, शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के पिता कैप्टन जोगिन्द्र सिंह, शहीद मेजर विवेक भंदराल सेना मैडल के पिता कर्नल पी.एस.भंदराल ने शामिल होकर शहीद लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह को भावभीनी श्रद्घांजलि अर्पित की।
विधायक अमित विज ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह जैसे जांबाज सैनिक देश के सिरमौर हैं। जिनके शौर्य, त्याग व बलिदान के समक्ष समूचा राष्ट्र नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह उनके बचपन के मित्र रहे हैं, उन्होंने इकट्ठे शिक्षा ग्रहण की है तथा उनमें बचपन में ही देश भक्ति व राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था और उनकी देशभक्ति व वीरता को देखकर उन्हें बचपन में ही लगता था कि लेफ्टिनेंट त्रिवेणी एक दिन ऐसा काम कर जाएगा कि सारा देश उस पर गर्व करेगा।
उन्होंने कहा कि वह शहीद परिवार की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मिलकर उनका समाधान करवाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं भी एक सैनिक रहे हैं और उनके दिल में अपने सैनिकों व शहीद परिवारों के प्रति अथाह सम्मान है। शहीद लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की माता पुष्पलता ने नम आंखों से कहा कि लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह उनका इकलौता बेटा था। शहीद की यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल जीएस जम्वाल ने कहा कि लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह जैसे रणबांकुरे भारतीय सेना के गौरव हैं, उनके बलिदान से हमारी यूनिट के जवान प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र पर मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
इस अवसर पर शहीद के घर के पास बने शहीदी लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह चौंक पर भी राजपूत सभा अबरोल नगर की ओर से शहीद परिवार को साथ लेकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से याद किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक अमित विज द्वारा शहीद के परिजनों सहित 12 अन्य शहीद परिवारों को शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर कर्नल जी.सी.सिंह, कर्नल संजीव राणा, परस राम, कुंवर चंद्र सिंह, कैप्टन रछपाल सिंह, हंस राज, जोगिन्द्र पहलवान, ठाकुर करनैल सिंह, चरणजीत सिंह हैप्पी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L9sVD3
No comments:
Post a Comment