पंजाब सरकार की स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के तहत गांव झुरड़खेड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किए गए। प्रिंसीपल कश्मीरी लाल ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरण करने पर पंजाब सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन बहुत जरूरी है।
इसलिए विद्यार्थी स्मार्टफोन का सही प्रयोग करके अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते हैं और इससे विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी बेहतर होंगे। उन्होंने बच्चों को स्मार्टफोन का सही प्रयोग करते हुए समय व तकनीक का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर गांव के सरपंच सुभाष बिश्रोई, स्कूल प्रबंधक कमेटी चेयरमैन चंद्रपाल, पंच जरनैल सिंह, दीपचंद, लेक्चरर भूपेंद्र कुमार उतरेजा, भीमसैन, रेणु बाला, सुरेंद्र सिंह राजिंद्र कुमार, तरसेम सिंह, विशालदीप, नवजोत कौर, श्वेता व मोहन लाल मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38j9vVm
No comments:
Post a Comment