
युवाओं में विदेश जाने के क्रेज को देखते हुए पंजाब सरकार ऐसे युवाओं को एजेंटों की धोखाधडी से बचाने के लिए विदेशी स्टडी और प्लेसमेंट सेल की शुरुआत करेगी। इसकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी और उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे। इस सेल की शुरुआत मोहाली से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जाएगी। इस सेल में नौजवानों को काउंसलिंग के बाद स्टडी वीजा और वर्क वीजा लेने के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी भी मिल गई है।
विदेशी यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों के साथ पंजाबी नौजवानों को स्टडी वीजा की सहायता के लिए बातचीत चल रही है। राज्य सरकार द्वारा घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के तहत 10 लाख लोगों को रोजगार एवं स्व रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। इसके तहत एक लाख सरकारी नौकरियां, 4 लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां और 5 लाख नौजवानों को स्व रोजगार दिलाया जाएगा। जिला रोजगार दफ्तरों का भी जिला रोजगार और एंटरप्राइजेज ब्यूरो के तौर पर नवीनीकरण किया गया है।
गुरदासपुर और फिरोजपुर में दो नई कैंपस यूनिवर्सिटीज बनाई जाएंगी, चमकौर साहिब में स्किल यूनिवर्सिटी खुलेगी
जापान से निवेश की संभावनाओं के चलते जापानी भाषा के कोर्स होंगे शुरू
पंजाब में जापान से निवेश की संभावनाओं के चलते राज्य में जापानी भाषा के प्रशिक्षण कोर्स शुरू किये जाएंगे। इसके पहले पड़ाव को पूरा कर लिया है। इसके अंतर्गत जापानी भाषा का प्रशिक्षण देने के लिए 37 मास्टर ट्रेनर तैयार किये गए हैं, जो 18 से 45 साल के नौजवानों को जापानी भाषा का 200 घंटों का कोर्स करवाएंगे। इससे यहां पैदा हाेने वाली नई नौकरियों में युवाओं को जॉब मिल सके।
25 से ज्यादा अलग-अलग ट्रेडों की किताबों का पंजाबी में अनुवाद का काम चल रहा है
तकनीकी शिक्षा के 16 अलग-अलग ट्रेडों की पुस्तकों का पंजाबी में अनुवाद कराया गया है और 25 अलग अलग ट्रेडों की पुस्तकों के पंजाबी अनुवाद का काम चल रहा है। सरकार ने डीजीटी, भारत सरकार को 25 हजार से अधिक प्रश्नों का पुलिंदा भेजा है। जिससे राज्य के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र पंजाबी में भेजे जा सकें, जबकि पहले तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार से अंग्रेजी और हिंदी में प्रश्न पत्र भेजे जाते थे। गुरदासपुर और फिरोजपुर में कैंपस यूनिवर्सिटियों की स्थापना होगी।
विधानसभा में पेश किया जाएगा कैंपस यूनिवर्सिटीज बनाने का बिल
शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी फिरोजपुर और बेअंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुरदासपुर को बजट सेशन में कैंपस यूनिवर्सिटी बनाने को बिल विस में पेश किया जाएगा। इसके अलावा आईआईटी रोपड़ के साथ एमओयू साइन किया गया है और आईआईटी रोपड़ को उनका मैटर बनाया गया है। चमकौर साहिब में स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/395Iiod
No comments:
Post a Comment