
नव जवान सिंह सभा शाहपुरकंडी की और से स्थानीय श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों व माता गुजरी की शहादत को समर्पित की स्मृति में धार्मिक कार्यक्रम त किया गया।
इसमें भाई कुलदीप सिंह यूके वाले, मास्टर कमलजीत सिंह व अन्य ने उपस्थित संगत को गुरु इतिहास से जोडा। रागी जत्थे के भाई कुलदीप सिंह ने संगत को प्रवचन करते हुए बताया कि श्री गुरु गोविंद जी के चार साहिबजादों ने धर्म व दीन दुखियों की रक्षा करने के लिए अपने जीवन की परवाह न करते हुए बलिदान दे दिया था, जिसमें दो बड़े साहिबजादों ने चमकौर की लडाई में मुगलों की दस लाख कायर सेना का मुकाबला करते हुए शहादत प्राप्ति की थी। इसके बाद दो छोटे साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए तथा सूबा सरहंद के बजीर खान के किसी भी लालच को न मान कर केवल अपने धर्म पर अडिग रहे। इस मौके पर स्वर्ण सिंह, गुरनाम सिंह मटौर, सुखबिंद्र सिंह, हरजीत सिंह कलेर, कुलविंद्र सिंह, बसंत सिंह मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rNLb5J
No comments:
Post a Comment