
नियम के तहत मछली विक्रेताओं को भी शहर के सुभाष वार्ड स्थित मटन मार्केट में ही बनाए गए चबूतरे में अपनी दुकानें लगानी है। लेकिन सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते मछली व्यापारी शहर के नया बाजार में मछली बेचने पसरा लगा रहे हैं। नया बाजार में सब्जी बाजार लगने के कारण वहां बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं। बाजार में एक साथ शाकाहारी तथा मांसाहारी की दुकानें लगने से लोगों को परेशानी होती है। यही नहीं मछली बेचने वाले नया बाजार में खुले में ही मछली के अपशिष्ट फेंक देते हैं।
शहर में मछली व्यवसायियों के लिए सुभाष वार्ड मटन मार्केट में स्थान निर्धारित किया गया है। यहां मछली बेचने वालों के लिए अलग से चबूतरा बनाया गया है। इसके बावजूद मछली विक्रेता शहर के नया बाजार जो सब्जी बेचने के लिए निर्धारित है वहां दुकानें लगा रहे हैं। रविवार तथा बुधवार को तो नया बाजार में साप्ताहिक बाजार भरता है। मछली विक्रेताओं के दुकान लगाने से खासकर बाजार पहुंचने वाले शाकाहारियों को परेशानी होती है।
की जाएगी कार्रवाई: कांकेर नगरपालिका सीएमओ दिनेश यादव ने कहा बाजार में सब्जी के साथ मछली पसरा नहीं लगना चाहिए। व्यवस्था में सुधार करते मछली पसरा को सब्जी दुकान से हटवा उनके निर्धारित स्थान में ही लगवाया जाएगा।
सब्जी व्यापारियों को भी होती है इससे परेशानी
जहां पर सब्जी के साथ मछली का पसरा लगता है उसके आसपास के सब्जी विक्रेताओं का व्यापार प्रभावित होता है क्योंकि इस ओर शाकाहारी लोग सब्जी खरीदने नहीं पहुंचते हैं।
कई बार शिकायत लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं
जैन समाज ने मछली दुकानों को यहां से हटा उनके निर्धारित स्थाल पर ही लगाने की मांग को लेकर नगरपालिका में कई बार शिकायत की लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जैन समाज अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने कहा सब्जी बाजार में ही मछली पसरा लगने से शाकाहारी लोगों को दिक्कत हो रही है। गंदगी भी फैलती है। मछली का अपशिष्ट बाजार में ही खुले में फेंका जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LaGTFh
No comments:
Post a Comment