
सब डिवीजन मलोट के अधीन पुलिस चौकी भाई का केरा के अधीन आते एक गांव में 50 वर्षीय पिता की ओर से अपनी ही नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है। पिता की इस घिनौनी हरकत का खुलासा खुद बच्ची ने अपनी बहन बहनोई के पास किया।
जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी व्यक्ति की पत्नी कुछ वर्ष पहले छाेड़कर चली गई थी व अपनी बुजुर्ग माता व 14 वर्षीय की बेटी के साथ रहता था, जबकि उसके दो लड़के व एक विवाहित बड़ी लड़की थी। करीब 2 माह पहले आरोपी की बुजुर्ग माता की भी मौत हो गई, जिसके बाद उसने डरा धमकाकर अपने से रहती अकेली बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया।
लड़की ने पहले तो किसी को नहीं बताया, परंतु जब उसकी बहन व बहनोई उसके घर मिलने आए तो लड़की ने पिता की ओर से उस से किए जा रहे हवस के कारे की पूरी कहानी बयान कर दी। इस संबंधी भाईका केरा पुलिस चौकी को सूचना की गई। जहां चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह व महिला एसआई अमनदीप कौर ने लड़की के बयान लेकर उसका मेडिकल करवाया।
पुलिस ने उक्त आरोपी बलजिंदर सिंह पुत्र पाला सिंह के खिलाफ 376, 506 आईपीसी व 6 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर दिया हैं। एसआई अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bjV0Cu
No comments:
Post a Comment