
भाजपा शहरी की तरफ से श्रीराम चौक में रविवार सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन का फैसला लिया गया है। पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इस धरने में बड़ी गिनती में साथियों के साथ उपस्थित होने का आह्वान किया है। उधर, किसान जत्थेबंदियां कृषि कानूनों को लेकर भाजपा से काफी खफा हैं और भाजपा के धरने को सफल नहीं होने का एलान किया है। दूसरी तरफ शहर का माहौल शांत रखने के लिए कमिश्नरेट और ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है और भारी गिनती मेें पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
भाकियू ने कहा- धरना नहीं लगने देंगे
भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के यूथ प्रधान अमरजोत सिंह ने कहा कि भाजपा के धरने से पहले किसान चौक में ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर पहुंच जाएंगे। किसी भी हालत में धरना नहीं लगने देंगे। भाजपा ने किसानों को मारने के लिए जो कानून पास किए हैं, उन्हें रद नहीं किया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि धरने को लेकर नामदेव चौक और लव-कुश चौक की तरफ से रास्ता बंद रहेगा। ट्रैफिक सिर्फ भगवान वाल्मीकि चौक की तरफ से चलेगा। इसके अलावा भगत सिंह चौक और शास्त्री चौक के पास भी बैरिकेडिंग की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3sdeyys
No comments:
Post a Comment