
बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बकावंड ब्लॉक में बनाए गए गोठान का निरीक्षण विधायक लखेश्वर बघेल ने सोमवार को किया। उन्होंने इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को गाेठान में काम करने वाले लोगों से कहा कि सरकार ने ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए जो योजना बनाई वह सफल हो रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को रोजगार मिलने से उन्हें दोहरा फायदा मिल रहा है। विधायक ने इस दौरान ग्राम उलनार, तारापुर, कोसमी में गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर वर्मी टांका, अजोला टैंक, केंचुआ उत्पादन इकाई, गोधन वर्मी कम्पोस्ट, बकरी शेड, मशरूम उत्पादन इकाई और मुर्गी शेड को देखा।
विधायक ने ढोढरेपाल गौठान समिति के अध्यक्ष कुसनो राम कश्यप से गौठान की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की उन्होंने गौठान में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट के संबंध में भी उनसे जानकारी ली । गौठान में पीपल का पेड़ भी लगाया व गाय की पूजा कर उसे चारा खिलाया। ग्रामीण युवकों व महिलाओं को रोजागार मिले इसके लिए उन्हें समूह का गठन करने के लिए कहा। इस दौरान दिनेश यदु ,अनिल पांडे, जानकी राम सेठिया,गोलु कश्यप,तारापुर सरपंच आयतु राम,जनपद सदस्य रेवती,मधु निषाद, उपाध्यक्ष, पटेल,सरपंच ,बकावंड जनपद पंचायत सीईओ रवि साव,हरेश साहू, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, ईश्वर पटेल, गंगा, भवर लाल तथा गौठान समिति के सदस्य और महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XbXPgY
No comments:
Post a Comment