
रेलवे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक लोकल या फिर नियमित ट्रेनें चलाए जाने की संभावना नहीं है। अभी अलग-अलग रूट पर स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी, जिनकी संख्या जरूरत के मुताबिक बढ़ाई जाएगी।
जोन महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रायपुर मंडल के निरीक्षण के दौरान बताया कि रेलवे बोर्ड से अभी ट्रेनों को नियमित करने का कोई आदेश या संकेत नहीं मिला है। इस दौरान उन्होंने रायपुर मंडल दफ्तर में एक ऐसे सिस्टम की भी शुरुआत की, जो ट्रेनों के संचालन में अचानक आई परेशानी या फेल्योर को तुरंत पहचान लेगा।
बिलासपुर जोन के जीएम बनर्जी ने रायपुर स्टेशन से पहले दुर्ग और दल्लीराजहरा समेत कई स्टेशनों का जायजा लिया। उन्होंने दल्ली-राजहरा स्टेशन पर 25 टाइप-2 रेलवे आवास, बाल उद्यान एवं ओपन जिम भी शुरू किया। वे रायपुर मंडल परिसर में बने स्काडा केंद्र-कर्षण शक्ति नियंत्रण कक्ष में भी पहुंचे। इस सेंटर से रेलवे के ट्रैक्शन पाॅवर को नियंत्रित किया जा सकता है। इसी पाॅवर से इंजन चलते हैं। रेलवे अफसरों ने बताया कि इंजनों के चलने और पाॅवर वगैरह में अब कोई भी फाॅल्ट आएगा, तो यह अपडेट सिस्टम तीव्र गति से फेल्योर का पता लगा लेगा। इससे समस्या के निराकरण में लगनेवाला समय कम हो जाएगा। उनके साथ निरीक्षण के दौरान रायपुर मंडल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता, मंडल के सभी अफसर, जीएम के सचिव हिमांशु जैन एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सांकेत रंजन मौजूद थे।
चैंबर ने मांगीं लोकल
चैंबर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, चेयरमैन योगेश अग्रवाल ने रेलवे जीएम से व्यापारियों के लिए पार्सल ट्रेन के साथ ही नई लोकल ट्रेनें मांगी। कई प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज रायपुर में रखने की भी मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L79v2d
No comments:
Post a Comment