
हलका विधायक रमिंदर आवला, डिप्टी कमिश्नर अरविंदर पाल संधू, सीनियर पुलिस कप्तान फाजिल्का हरजीत सिंह के यत्नों से शहरी क्षेत्र में गैर सामाजिक अनसरों के मंसूबों पर नकेल कसने के लिए मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और शुक्रवार को थाना सिटी स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन विधायक रमिंदर आवला ने रिबन काट कर किया।
इस मौके पर डीएसपी पलविन्दर सिंह, एसडीएम सूबा सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह, चेयरमैन राज बख्श कंबोज, अश्वनी सिडाना, जोनी आवला, सचिन आवला, रोमा आवला, सुमित आवला, जसविंदर वर्मा, सुरिंदर चकती, बिट्टू सेतिया, विक्की धवन, साहिल चकती, रोहित दूमड़ा, कवीन्द्र भठेजा, परमिंदर दीपू, कप्तान छाबड़ा, अनु वर्मा, राजू अहूजा, राज कुमार दूमड़ा, बबलू मुखीजा, अमन मुखीजा, डिम्पल कमरा, शंटी कपूर, रोबिन दूमड़ा, सोनू दरगन, बंधु कालडा, शिव छाबड़ा, निजी सचिव अमृत पाल, रोबिन दूमड़ा, रमन हांडा मौजूद थे। सीसीटीवी कंट्रोल का उद्घाटन करने के बाद विधायक ने कहा कि थाना सिटी जलालाबाद के एरिया में जुर्म को रोकने के लिए शहर के मुख्य एंट्री प्वाइंटों पर कैमरे लगाने की पहल कदमी की गई है ताकि जुर्म को रोका जा सके और शहर निवासियों को सुखदायक माहौल दिया जा सके।
उन्होंने पुलिस को सख्त हिदायत की हे कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि शहर वाली पकड़वाते हैं तो उसकी पूछताछ की जाए और किसी की भी उतनी देर तक सिफारिश न मानी जाए जितनी देर तक उस बारे में सही जानकारी नहीं मिलती। इस के अलावा शहर में बिना नंबरी घूम रहे दोपहिया वाहनों पर भी पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने के आदेश दिए और साथ ही उन्होंने अपने वर्करों और समाज सेवियों को कहा कि बिना नंबरी वाहनों पर नंबर लगवाने संबंधी कैंप लगाए जाएंगे, जिससे बिना नंबरी वाहनों की पहचान हो सके। उन्होंने पुलिस को नशे के खिलाफ सख्ती से निपटने की हिदायत दी और यदि कोई भी नशे का कारोबार करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने काे कहा। उन्होंने शहर के बाजारों में ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए दुकानदारों को अपने समान को निर्धारित स्थानों पर रखने की अपील की जिससे पुलिस को सख्ती न करनी पड़े और आम लोग आसानी से बाजारों में आ जा सकें।
पब्लिक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम : डीएसपी पलविंदर
डीएसपी पलविन्दर सिंह ने बताया कि पब्लिक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और कानून प्रबंधों स्थिति को बनाए रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। संधू ने बताया कि शहर में मैन प्वाइंटों शहीद उधम सिंह चौक, बाहमनी चुंगी, लाइटों वाला चौंक नजदीक दफ्तर उप कप्तान पुलिस (सब डिविजन जलालाबाद, पुराना मुक्तसर बस अड्डा, ड्रीम विला पैलेस श्री मुक्तसर रोड, टी -प्वाइंट हिसान वाला नजदीक रेलवे स्टेशन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में कोई असुखद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंच कर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JBSkF7
No comments:
Post a Comment