शुक्रवार को जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4528 हो गई है। वहीं जिले में 4 लोग रिकवर हुए हैं जिसके चलते अब जिले में 4528 मरीजों में से 4350 लोग रिकवर हो चुके हैं व 142 की मौत हो चुकी है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में शुक्रवार को 207 कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे हैं जिसके चलते अब तक 77 हजार 950 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 73 हजार 260 सैंपलाें की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है व 162 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है। सेहत विभाग का लोगों से अपील की अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें।
मुक्तसर में 2 नए संक्रमित
मुक्तसर| शुक्रवार को मुक्तसर जिले में 2 नए कॉरोना पॉजिटिव मरीज आने से अब पॉजिटिव मरीजों की गिनती 3815 हो गई है, जिनमें से 3670 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉ. रंजू सिंगला ने बताया कि जिले में शुक्रवार उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए मरीजों गिद्दड़बाहा 1, थांदेवाला 1, से है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 77234 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 72432 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई, जबकि 613 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 6 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं। अब एक्टिव 49 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Td0Rt
No comments:
Post a Comment