
दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील फाजिल्का की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ बंटी पटवारी की अध्यक्षता में तीसरे दिन भी पटवार वर्क स्टेशन फाजिल्का में धरना दिया गया। उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उनकी मांगों में जिला प्रशासन द्वारा रिफ्रेशर कोर्स पास करने वाले पटवारियों की प्रमोशन बतौर कानूनगो पदोन्नत नहीं किया जा रहा जबकि अन्य जिलों में रिफ्रेशर कोर्स करने वाले पटवारी बतौर कानूनगो पदोन्नत किए जा चुके हैं।
पदोन्नत न करने का कारण जिला फाजिल्का द्वारा एसीआर का न होना बताया जा रहा है जबकि पंजाब सिविल सर्विस रूल्स के मुताबिक पटवारी की एसीआर संबंधित डीडीओ तहसीलदार द्वारा हर हालत में हर साल 31 दिसंबर तक भेजी जानी जरूरी होती है परंतु जिला फाजिल्का के प्रशासन द्वारा एसीआर समय पर न भेजने वाले डीडीओ के खिलाफ कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और यदि हर साल 31 दिसंबर तक किसी पटवारी की एसीआर नहीं भेजी जाती तो उसकी पिछले साल की एसीआर के मुताबिक तसवर की जाती है और नो रिपोर्ट सर्टिफिकेट लगाया जाता है।
पंजाब में अन्य जिलों में बिना एसीआर के कानूनगो प्रमोट किए गए हैं। आज जिला फाजिल्का के प्रशासन के अड़ियल रवैए और दफ्तरी कर्मचारी जो डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का दफ्तर के साथ संबंध रखते हैं, की पुरजोर शब्दों में निंदा की गई है। उन्होंने मांग की कि रिफ्रेशर कोर्स पास करने वाले पटवारियों की बतौर कानूनगो पदोन्नति तुरंत की जाए क्योंकि जिला फाजिल्का द्वारा पहले ही उनका काफी नुकसान किया जा चुका है।
इस दौरान अध्यक्ष सुभाष चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार बंटी, परमजीत कौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आकाश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव तारिक ग्रोवर, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, प्रदीप गुप्ता पटवारी, अमन व अन्य पटवारी मौजूद थे। इसी तरह जलालाबाद में वजीर सिंह तहसील प्रधान, बलदेव सिंह जिला सरंक्षक, वरिन्दर कालड़ा जिला खजांची, प्रेम प्रकाश रिटायर कानूनगो, प्रदीप कालड़ा सीनियर उप प्रधान, गौतम कम्बोज महासचिव आदि ने संबोधन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dEVuf
No comments:
Post a Comment