
युवा स्पोटर्स क्लब शाहपुरकंडी की ओर उमेश हैप्पी की अध्यक्षता मे सालाना किक्रेट टूर्नामेंट शुरू करवाया गया। जिस मे मुख्य अतिथि के रूप मे रणजीत सागर बांध परियोजना के एसई हैड क्वाटर नरेश महाजन उपस्थित हुए।
जानकारी देते हुए उमेश हैप्पी व योगेश शर्मा ने बताया कि टूर्नामैंट जीतने वाली टीम को 60 हजार रुपए नगद राशि व ट्राफी दी जाएगी। रनरअप टीम को 30 हजार राशि का नगद ईनाम तथा ट्राफी दी जायेगी। मैन आफ दी मैच, मैन आफ दी सीरीज, बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन बल्लेबाज सहित बेहतरीन फील्डर को ट्राफी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 22 टीमों की एंट्री हो चुकी है। बाहर से आने वाली टीमों को खाना पीना और रहने की व्यवस्था क्लब की ओर से की गई है।
पहले दिन का मैच मामून इलेवन और लारा इलेवन सुजानपुर के बीच खेला गया, जिस का शुभारंभ एसई हैड क्वाटर रणजीत सागर बांध परियोजना नरेश महाजन ने रिबन काट कर किया। लारा इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों मे 4 खिलाडिय़ों के नुकसान पर 177 रन बना कर मामून को जीत दर्ज करने के लिये 178 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मामून इलेवन के सभी खिलाडी मात्र 90 रन बना कर 16 ओवरों मे ढ़ेर हो गए। इस अवसर गुरनाम सिंह सैनी, अश्वनी शर्मा, राकेश कुमार उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hOc7xT
No comments:
Post a Comment