
गोराया में विरकां रोड स्थित एक काॅलोनी में रहने वाले 36 साल के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने 10 साल की बेटी के साथ रेप करने का पर्चा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पिछले चार माह से बेटी के साथ रेप कर रहा था। पुलिस ने बच्ची और उसकी 5 साल की बहन को एनजीओ को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-ए, बी, पोक्सो एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की दो साल पहले मौत हो गई थी। पिता मजदूर है और शराब पीने का आदी है। दिहाड़ी के सारे पैसों की शराब पी लेता था। घर में खाने तक की दिक्कत आती थी। इसके बाद आरोपी नशे की हालत में दरिंदों की तरह उसके साथ
jFD=अश्लील हरकतें करता था। गोराया में रहने वाली एनजीओ संचालक साउदी सिंह ने बताया कि वे बच्चों और जरूरतमंद लोगों को कपड़े और भोजन दान करती रहती हैं। उनके पड़ोस के मोहल्ले में 10 साल की बच्ची रहती है। उसका पिता अकसर उससे मारपीट करता रहता था। नए साल वाले दिन बच्ची उनसे मिली तो रोते हुए बताया कि पिता पिछले करीब चार माह से उसके साथ कपड़े उतारकर सोता है और गंदा काम करता है। मना करने पर उसे पीटा जाता है। किसी को
बताने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता है। उसकी पांच साल की बहन भी है। साउदी सिंह ने बताया कि वे तुरंत बच्ची को थाना गोराया ले गईं और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया। जांच के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता को आरोपी पाया तो उसके खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को देर शाम पर्चा दर्ज किया। आरोपी को पुलिस गोराया के पास से ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और दो दिन के रिमांड पर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lw9ioL
No comments:
Post a Comment