
नशीली दवाइयां और गांजा की तस्करी में पूर्व में गिरफ्तार हो चुकी युवती शुक्रवार को फिर पकड़ी गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ करने की नीयत से उसे पकड़ा। जांच के दौरान उसके पास से 200 नशे वाली गोलियां और आधा किलो से ज्यादा गांजा मिला। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई दिनों से पुलिस की निगरानी में थी। वह चाकूबाजी के आरोप में भी कई बार जेल जा चुकी है। मौदहापारा टीआई ने बताया के स्वीपर कॉलोनी की मुस्कान रात्रे(24)नशीली दवाई और गांजा तस्करी में कई बार पकड़ी जा चुकी है। रजबंधा मैदान और कबीर नगर इलाके में उसके कई ग्राहक हैं। वह नाबालिगों के माध्यम से नशीली दवाइयां अपने ग्राहकों तक पहुंचाती है। वह 100 रुपए की नशे की टेबलेट 250-300 में बेचती है। उसके घर के सामने हमेशा नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। शुक्रवार को भी वह रजबंधा मैदान के पास टेबलेट बेच रही थी। मुखबिर की सूचना में पुलिस ने घेरेबंदी कर युवती को पकड़ा।
उसने पुलिस जवानों को गुमराह करने की कोशिश की। उसके बाद महिला स्टाफ से उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजे की पुड़िया और नशीली दवाएं मिली। पुलिस के अनुसार मुस्कान का नाम चाकूबाजों की सूची में शामिल है। उसने कई लोगों पर चाकू से भी हमला किया है। हिस्ट्रीशीटर और गुंडे बदमाशों के साथ उसका उठना-बैठना है। वह उन्हीं के साथ घूमती है। पुलिस मुस्कान को नशीली दवाई और गांजा सप्लाई करने वाले युवक की तलाश कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pXaYqg
No comments:
Post a Comment