
दोमोरिया पुल के पास रेलवे लाइनों की झाड़ियों में मानव भ्रूण मिला है। जीआरपी के एसएचओ धरमिंदर कल्याण ने बताया कि वीरवार सुबह 11:45 पर स्टेशन मास्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की जानकारी दी। इसके बाद भ्रूण पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया। भ्रूण सबसे पहले रेलवे ट्रैक की झाड़ियों के सामने से निकल रहे राहगीर ने देखा और स्टेशन पर जानकारी दी। भ्रूण को जानवर नोच कर खा
चुके थे। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस की मदद से आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। अगर किसी को किसी व्यक्ति पर शक हो तो वह पुलिस को जानकारी दे सकता है। थाना जीआरपी की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 318 और 34 आईपीसी के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bzbyXF
No comments:
Post a Comment