
जीएनडीयू की ओर से ऑफलाइन परीक्षा लेने के फैसले का विरोध करते हुए विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थियों ने डीसी दफ्तर के अंदर और बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विद्यार्थियों का तर्क था कि कोविड-19 काल में ऑफलाइन क्लासें लगाने के हालात सही नहीं हैं तो ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए कैसे हालात ठीक हो सकते हैं। उनकी ऑनलाइन क्लासें ही चलती आ रही हैं तो ऑनलाइन परीक्षाएं ही ली जाएं। संक्रमण के बीच में हर विद्यार्थी दूर-दराज से आकर परीक्षा केंद्र में बैठेगा। ऐसे में यदि परीक्षा में शामिल किसी भी विद्यार्थी को कोरोना के कारण यदि कुछ हो जाता है तो उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा।
विद्यार्थियों ने कहा कि यदि पंजाब यूर्निवर्सिटी, पटियाला यू्निवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जब ऑनलाइन एग्जाम ले रही है तो गुरु नानक देव यू्निवर्सिटी ऐसा क्यों नहीं कर सकती। इसको लेकर मंगलवार को कई काॅलेजों में होस्टल की भी सुविधा दी गई है, मगर वहां भी प्रबंध ठीक न होने के बावजूद वहां से कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी आ ही रहे हैं। इन सभी के बावजूद जब हजारों विद्यार्थी परीक्षाएं देने के लिए बैठेंगे तो संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए वो डीसी को मांग पत्र देने आए हैं ताकि उनकी समस्या का हल निकाला जा सके। इससे सभी विद्यार्थी संक्रमण से भी बचे रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/398ggbE
No comments:
Post a Comment