केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक तरफ किसानों द्वारा दिल्ली में आंदोलन चलाया जा रहा है, तो वहीं पंजाब के सरहद पर बसे गांव पंजावा मॉडल से शुरू हुए चेतना मार्च में ट्रैक्टरों पर सैकड़ों किसानों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का आह्वान किया। युवा किसान गुणवंत सिंह ने कहा कि दिल्ली धरने पर बैठे किसानों को हर प्रकार की मदद देंगे।
लेकिन अबोहर व खुइयांसरवर ब्लॉक से बहुत कम संख्या में किसान दिल्ली गए हैं। इसलिए इस चेतना मार्च के जरिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली आंदोलन में शामिल हों और 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लें। भारती किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के अबोहर प्रधान जगजीत सिंह संधू ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के मसले को हल करने के लिए कोई सार्थक कदम नही उठा रही है।
धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी बोला जा रहा है। जो बिलकुल निंदनीय है। इसीलिए संघर्ष को ओर तेज करने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है और हर गांव में नई इकाइयों का गठन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक किसान विरोधी तीनों कानून वापिस नहीं होंगे, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर गांव तूतवाला के पूर्व सरपंच देसराज, सुखदेव सिंह बकैनवाला, एक्स सर्विसमैन सोनू शर्मा, कॉमरेड हरगोबिंद, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह इकाई प्रधान, गुणवंत सिंह, सुखजीत सिंह, गुरसेवक मांगट, सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह, मुख्य प्रबंधक गुरदेव सिंह मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNct7E
No comments:
Post a Comment