
रोवर्स एफसी द्वारा भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में स्वर्गीय ए.एक्स.गोम्स सर मेमोरियल 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें तय हो गई। पहला क्वार्टर फाइनल मैच वीनस एफसी दुर्ग एवं एथलेटिक एफसी के मध्य खेला। इस मैच में वीनस एफसी ने अनीश के एकमात्र गोल से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इन टीमों के अलावा कल्याण इलेवन ने एटीके चैंपियन एफसी ए रायपुर को 2-0 से हराया।
रोवर्स एफसी ने पेनाल्टी शूट में एटीके चैंपियन एफसी बी को 6-7 से हराया। भिलाई ब्वॉय ने पेनाल्टी शूट में यूथ स्टार को 7-6 से हराया। आज स्पर्धा का सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव होंगे। फाइनल 3 बजे से होगा। मैच के रेफरी व्ही ईश्वर राव, अमन कुमार प्रसाद, सत्यजीत खरे, के.लिंग राजू, रॉबिन, कुणाल निषाद थे।
एस्ट्रोटर्फ में हुए मैच में बीएमवाय फाइटर्स ने जीता मैच: भिलाई प्रीमियर फुटबॉल लीग में दानापुर यूनाइटेड एवं बीएमवाय फाइटर्स के बीच हुए मैच में बीएमवाय फाइटर्स ने 4 - 2 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच भिलाई फुटबॉल एकेडमी ने 2-1 से भिलाई ब्लास्टर्स को हराया। तीसरा मैच आरआर वारियर्स एवं स्पार्टन एफसी के मध्य खेला गया। जिसमे स्पार्टन एफसी ने 3 - 1 से जीती।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K3eTTm
No comments:
Post a Comment