जिले के गांव सोढ़ी नगर में विवाहिता को जान से मार देने की नीयत के चलते कृपाण से काटने के आरोप में दर्ज मामले में पति व ससुर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। थाना घल्लखुर्द पुलिस की ओर से मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों के घर छापेमारी की, तो आरोपी पहले से घर से फरार हो गए थे। अब पुलिस की ओर से लगातार मुखबिरों की ओर से दी जा रही सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है, मगर आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
गाैर हाे कि 29 दिसंबर को 26 वर्षीय विवाहिता मनजिंद्र कौर ने घर में दारू पी रहे पिता के साथ बैठकर चिट्टे का नशा ले रहे अपने पति जगरूप सिंह को ऐसा करने से रोका तो उक्त दोनोें पिता-पुत्र ने पहले उस पर डंडों से हमला किया।
इसके बाद उन्होंने उसे कृपाण से वार किए। कृपाण से कई वार करने के बाद जब वह बेहोश हो गई तो उसे मरा हुआ समझकर कमरे में बंद कर दिया।
वहीं, अगले दिन पीड़िता की बुआ सास के घर आने पर उन्होंने अस्पताल में ले जाकर दवाई दिलाने की कोशिश की, मगर भर्ती नहीं करवाया। किसी तरह गांव के किसी व्यक्ति ने पीड़िता के परिजनों की इसकी सूचना दी तो उन्होंने सिविल अस्पताल में उसे भर्ती करवाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना घल्लखुर्द पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीड़िता के बयानों के आधार पर उसके आरोपी पति व ससुर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू की है।
मामले की जांच कर रहे थाना घल्लखुर्द के एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से आरोपियों की तालाश में उनके घर पर छापेमारी की तो आरोपी पहले से ही घर से फरार हो गए थे। अब पुलिस की ओर से मुखबिरों की ओर से दी जा रही सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की जा रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे धकेला जा सके।
वहीं, सिविल अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित मनजिंद्र कौर व उसके भाई कंवल सिंह ने
कहा कि उनके गांव के लोग व ससुराल परिवार की रिश्तेदारी में से कुछ लोग हालचाल पूछने के लिए आए थे, मगर किसी ने कोई ओर बात नहीं की। उक्त लोग अस्पताल में आए व उसका कुशलक्षेम पूछकर वापस चले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JIvagc
No comments:
Post a Comment